Site icon News Tevar

Shoaib Malik: सोशल मीडिया पर छाई शोएब मलिक की तीसरी शादी, यूजर्स ऐसे दे रहे रिएक्शन: मीम्स भी खूब बन रहे।

Shoaib Malik Marriage: शोएब मलिक जी ने तीसरी शादी कर ली है। उन्होंने इस तीसरी बार पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह कर लिया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं।

Shoaib Malik (Source Social Media)
Shoaib Malik (Source Social Media)

Shoaib Malik & Sana Javed: वही सानिया मिर्जा से तलाक की अफवाहों के चलते शोएब मलिक ने आखिरकार एक और शादी कर ली। शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ निकाह किया। शोएब ने खुद यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी। शोएब ने सना के साथ की अपने निकाह की कुछ तस्वीरें साझा की।

सोशल मीडिया पर जैसे ही यह तस्वीरें जैसे ही दिखाई दी तो शोएब मलिक की शादी ट्रेंड करने लगी। यूजर्स इस शादी को लेकर खूब रिएक्शंस दे रहे हैं। कुछ यूजर्स तो इसे आम बात बता रहे हैं, तो कुछ इसके लिए सानिया मिर्जा के के लिए सहानुभूति वाली पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं। हर कोई अपनी-अपनी बात रख रहा है। इन सब के बीच ही इस शादी पर खूब मीम्स भी बन रहे हैं।

Shoaib ने साल 2002 में एक शादी की थी। शोएब की पहली पत्नी का नाम आयशा सिद्दकी है। इसके पहले साल 2010 में शोएब ने सानिया मिर्जा से निकाह किया। साल 2018 में इन्हें एक बेटा भी हुआ। पिछले दो सालों से शोएब और सानिया के बीच रिस्ते ठीक-ठाक नहीं चलने की लगातार खबरें आती रही थीं।

Read more

Exit mobile version