online work from home:1 मैसेज पूरी जिंदगी तबाह

एक मैसेज पूरी जिंदगी तबाह

पिछले 1 साल से काफी चर्चाएं चल रहे हैं। और इससे रिलेटेड मैंने एक काफी बड़ी स्टोरी सुनी थी लगभग 100 लोगों से मैं बात की थी जो की वर्क फ्रॉम होम फ्रॉड के शिकार थे। और उनके जैसे लोगों के करोड़ों रुपए हर दिन फ्रॉड होते हैं। सुनने को मिलता है। की आज एक लोग का मैसेज आया फिर पैसे कट गए, एक लिंक आता है पैसे कट गए,
और आपके लिए की यह online work from home फ्रॉड चला कौन रहा हैं,कौन से स्कैमर्स हैं जो इसके पीछे हैं, और इतना सब पुलिस केस भी कर रहे है, पुलिस इन्वेस्टिगेशन भी कर रही है कुछ स्केमर पकड़े भी जाते हैं। तो यह मैं आपको इस बेसिस पर बताऊंगा क्योंकि मैंने इस फ्रॉड के बारे में काफी लोगों से बात की, और कुछ लोगों ने बताया उनको पैसे वापस भी मिले जिसमें बताया गया कि हमारे साथ या उनके साथ वर्क फ्रॉम फ्रॉड हुआ है। और कोई सॉल्यूशन नहीं मिल रहा है,

और सबसे जो इसमें हैरानी की बात है जो सबसे डराने वाली बात है वह यह है कि वर्क फ्रॉम होम फ्रॉड के शिकार जो है वह पढ़े-लिखे लोग हो रहे हैं। और बताया था वह अमेजॉन में काम कर रहा था अमेजॉन इंडिया का एम्पलाइज और उसके साथ वर्क फ्रॉम होम फ्रॉड हो गया, एक इंसान ऐसा भी था इसके लगभग 25 से 30 लख रुपए फ्रॉड हो गए, उसने वह पर्चा भी दिखाया सबूत के तौर पर,ऐसा रिकॉर्ड की उनका पैसा चला गया, और इससे भी डरावनी बात यह है कि वह जो सारा पैसा उसका गया वह लोन लेकर, के दोस्तों से उधार मांग करके, उनका पैसा वह चला गया तो यह तो आपको पता चल ही गया कि पैसे कट रहे हैं। पैसे चले जा रहे हैं,
लेकिन क्यों हो रहा है कि लोग मजबूर हो जा रहे हैं पैसे देने को स्केमर्स को ऐसा क्या हो रहा है कि विक्टिम जो है वह खुद से स्कैमर्स के अकाउंट में पैसे डाल रहा है, स्केमर्स क्या काम कर रहा है तो सबसे पहले इनका जो मूड होता है काम करने का मूड ऑपरेशन जिसे कहते हैं। कि यह लोग कोई छोटे-मोटे एक दो स्केमर्स नहीं है, इनका एक नेक्सस है और बाकायदा इस स्कैमर्स की वैकेंसी निकलती है और लोगों की हायरिंग होती है, और लोग जाते हैं बस मंथली सैलेरी पर वह काम कर रहे होते हैं, बो स्केमर्स होते हैं ।

शुरुआत कैसे होती है आपको बताता हूं। online work from home

आपको मोस्ट ऑफ द टाइम व्हाट्सएप पर एक मैसेज आता है जिसमें कहा जाता है कि आपको कुछ वीडियो लाइक करने होंगे, या फिर आपके पास इन सब में से किस तरह की आप मैसेज आपको मिले होंगे, आपको या फिर वीडियो लाइक करने हैं, या फिर कुछ पोस्ट शेयर करने हैं, या फिर कहीं कमेंट करना है, तो यह अगर करेंगे तो आपको पैसा मिलेगा। तो अब जो यूजर्स है, जो टारगेट है उनको पहले सबसे पहले प्रोसेस होता है इनका उनका भरोसा जितना।
आपके पास एक मैसेज आता है उसे मैसेज में लिखा हुआ आता है। बहुत बढ़िया से पहले तो मैसेज की ड्राफ्टिंग उनकी होती है बहुत प्रोफेशनल होती है। और देखकर कितना प्रोफेशनलिज्म लगता है। उसमें देख करके लगता है कि सत्य मतलब यह सही चीज है। उसके बाद रिप्लाई किया जाता है। उधर से मैसेज आता है, कि आप अगर 10 वीडियो लाइक करेंगे, या फिर कुछ अकाउंट शेयर करेंगे, online work from home या फिर उसको लाइक करके, या उसको लाइक करके उसका स्क्रीनशॉट शेयर करेंगे तो आपको पैसे मिलेंगे।
तो शुरुआत ऐसे ही होती है जो यूजर होता है उसे लगता है। क्या जाता है हमारा हमें तो शेर ही करना ही है, कुछ अकाउंट को फॉलो करके वह स्क्रीनशॉट भेजते हैं, तो इमीडिएटली कुछ पैसा उनके यूजर्स के अकाउंट में आ जाता है। बस भरोसा जीतने की बात यहीं से शुरू हो जाती है।
भरोसा जीत लिया जाता है उसके बाद व्हाट्सएप से रीडायरेक्ट करके उसे ले जाया जाता है, टेलीग्राम पर, टेलीग्राम एक ऐसा एप्लीकेशन है जहां पर जो भेजने वाला होता है, उसकी डिटेल जानना ऑलमोस्ट इंपासिबल है। क्योंकि टेलीग्राम ऐसा एक प्लेटफार्म है सुरछित मैसेजिंग प्लेटफार्म है। और अच्छे के लिए बनाया गया है। टेलीग्राम को लोग गलत चीज के लिए प्रयोग कर रहे हैं, वह तो अलग बात है, क्योंकि डायनामाइट को भी पत्थर तोड़ने के लिए पहाड़ तोड़ने के लिए बनाया गया था। लेकिन डायनामाइट क्यों प्रयोग किया जाता है। आप लोगो को पता है। तो टेलीग्राम एक अच्छा ऐप है, सुरच्छित है, लेकिन टेलीग्राम की अच्छाई का फायदा उठाते हैं, टेलीग्राम पर आ जाते हैं,

उसके बाद वहां पर शुरू होता है

उसके पास एक रिसेप्शनिस्ट से बात कराई जाती है। रिसेप्शनिस्ट में किसी लड़की की फोटो लगी हुई होती है। उससे बातचीत होती है, फिर आगे वह अपना आईडी वगैरह देती है, प्रूफ करने के लिए कि मैं किसी कंपनी में काम कर रही हूं। और अगर आप भी काम करेंगे यहां तो आपको इतने पैसे मिलेंगे आपका, पार्ट टाइम जॉब की तरह होता है। तो स्टार्ट कई तरीके से होता है, कहीं आपको क्रिप्टो की ट्रेडिंग बताई जा सकती है। आपको वीडियो लाइक शेयर करने के लिए कहा जा सकता है। आपको प्रोफाइल लाइक शेयर करने के लिए कहा जा सकता है। आपको कहीं पर कुछ कमेंट करने के लिए कहा जा सकता है। उसके बाद आपको स्क्रीनशॉट शेयर करना होता है। अब आपने जैसे ही स्क्रीनशॉट शेयर कर दिया 10 से 15 अकाउंट को लाइक फॉलो कर दिया स्क्रीनशॉट शेयर कर दिया, तो आपके अकाउंट में पैसे भेज दिए गए, आपको यकीन हो गया।अब तैयार होता है, यहां पर वर्चुअल वॉलेट का काम जो की क्रिप्टो के बिल्कुल क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जैसा दिखने वाला एक फेक वेबसाइट तैयार किया जाता है, और वहां पर एक वॉलेट तैयार किया जाता है, तो आपको बोला जाएगा कि अगर आप ₹5000 देते हैं, तो 10 दिन में आपको ट्रेडिंग के ट्रिक बताए जाएंगे और ट्रेडिंग करके आप 10 से 20000 बना लेंगे, तो आपको यकीन कैसे होगा तो आपको एक ग्रुप में ऐड किया जाएगा जहां 10 लोग पहले से स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे होते हैं, मतलब स्क्रीनशॉट बैंक अकाउंट का जैसे आपने अकाउंट में ट्रांसफर किया पैसा और स्क्रीनशॉट उसे ग्रुप में डाल दिया तो लोगों को यकीन हो जाता है, ग्रुप में और भी लोग हैं जो यह काम कर रहे हैं, और खुशी-खुशी वह स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं।

लेकिन सच्चाई यह होती है

कई बार की ग्रुप में कई सारे अकाउंट्स स्केमर्स के ही होते हैं वहीं खुद से अपने अकाउंट में ट्रांसफर करके स्क्रीनशॉट शेयर करते हैं, जिससे ट्रस्ट बिल्ड अप हो जाए, तो वहां पर भी एक ट्रस्ट बिल्ड अप हो जाता है। जैसे अपने ₹10000 ट्रांसफर कर दिए तो आपका जो वर्चुअल वॉलेट और आईडी वह बना करके देंगे उसमें वह पैसा आपको दिखेगा, की ₹10000 मेरा है तो आपको एक सिक्योरिटी मिलेगी सेंस ऑफ सिक्योरिटी की वह पैसा वहां पर मौजूद है। धीरे धीरे आपको बताया जाएगा एक फर्जी ट्रेडिंग पोर्टल देकर के कि आप इसमें सुबह के 10:00 बजे एक बिटकॉइन खरीद ले ऑप्शन कराया जाएगा जो आप करेंगे तो पैसा आपको बढ़ता हुआ दिखेगा।
जैसे जैसे दिन खत्म होगा आपको दिखेगा ₹15000 हो गया लेकिन वह वॉलेट में होता है, आपका असल अकाउंट में नहीं होता है। तो बस लालच बढ़ता जाता है, इंसान के अंदर और धीरे-धीरे 50000 हो जाता होता है, फिर एक 1 लाख होता है, फिर 5 लाख होता है, अगर 5 लाख डाल दिया तो आपको अकाउंट में दिखेगा की 1 लाख का आपका फायदा हो गया तो वहां पर मतलब जितने पैसे डाले जाते हैं, उसके बाद वर्चुअल वॉलेट में वह फेक होता है। आपको एक सेंस ऑफ सिक्योरिटी लगता है कि इतने पैसे आपके वॉलेट में आ रहे हैं, लेकिन प्रॉब्लम तब क्रिएट हो जाती है, जब आपने खूब पैसे दे दिए उस स्कैमर को 10 लख रुपए लख रुपए, दो लाख रुपए दे दिए। उसके बाद आप उससे कहेंगे कि आपको अकाउंट में पैसे चाहिए तो बस जैसे आप कहेंगे कि हमें अकाउंट में withdrawals करना है रियल मनी मुझे चाहिए तो कहेंगे कि अभी कुछ और टास्क है पूरा कर लो उसके बाद ही विड्रोल हो पाएगा। क्योंकि अगर ऐसे करेंगे तो आपका पैसा नहीं आपके अकाउंट में आ पाएगा तो वहीं पर खेल आता है।मैंने शुरू में बताया था कुछ लोग ऐसे जो लोन लेकर या दोस्तों से उधार मांग करके या काम कर रहे हैं। और अपनी जिंदगी भर की कमाई खो कर, और लेकिन पैसा निकालने की कोशिश कर रहे होते हैं और स्कैमर बोलता है कि कुछ और पैसा लगाओ तो एक इंसान के अंदर लालसा है। कि उसे अब पैसा तो चाहिए, अब पता भी चल गया कि अगला फ्रॉड है, तो बंदा कोसिस तो करेगा की पैसे निकाल आएं किसी न किसी तरह से, तो धीरे-धीरे 1 लाख 2 लाख करते-करते फाइनली जब ज्यादा फोर्स किया जाता है विक्टिम की तरफ से क्या पैसा हमारे अकाउंट में चाहिए ही चाहिए तो स्केमर्स क्या करता है कि टेलीग्राम का अकाउंट या तो डिलीट कर लेते हैं, या आपको ब्लॉक कर देते हैं। आप टेलीग्राम से अगर वह आपको ब्लॉक कर देगा तो क्योंकि टेलीग्राम पर बिना नंबर के भी मैसेजिंग होती है, तो आपको नंबर का पता नहीं है आपको सिर्फ एक चीज पता है कि अकाउंट नंबर क्या है।
अब अकाउंट नंबर के सहारे आप जाते हैं पुलिस के पास शिकायत करने तो वह अकाउंट नंबर किसी और का होता है। क्योंकि वह ऑफिस सी बात है। स्केमर्स का तो होगा नही वह अकाउंट नंबर किसी गांव में बैठे हुए किसी एक गरीब का होता है, जिसे कुछ पता नहीं हो रहा होता है। कि उसके नाम पर क्या मैटर चल रहा है तो अब यह सवाल उठता है कि गांव के गरीब का अकाउंट नंबर कैसे हो गया दरअसल स्कैमर उसको करते क्या है कि गांव में जो लोग पढ़े लिखे नहीं है वहां जाते हैं। कम पढ़े-लिखे लोगों से कागज मांगना उनके नाम पर बैंक अकाउंट खुलवाना कोई बड़ी बात नहीं, काफी इजी है तो अकाउंट खुला लेते और कई लोगों को यह भी झांसा दिया जाता है कि आपको हर महीने ₹10000 देंगे सरकार की कोई स्कीम है अकाउंट खुलवा लो तो ऐसे कई लोग कर लेते हैं। और उनके अकाउंट में सारा स्कैमर पैसा ट्रांसफर करवाते हैं विक्टिम से अब वह पैसा वह कभी भी विद्रोह कर लेते हैं और उनका कोई ट्रेस नहीं हो पता है क्योंकि पुलिस जाती है और उसे गांव के गरीब को पकड़ती है। उसे कोई अता पता नहीं होता है। गरीब बोलता कि हमारे पास कुछ लोग आए तो उन्होंने अकाउंट बनवाया तो ऐसे जो सारे स्कैमर से मोस्टली जो स्कैमर बच जा रहे हैं। और अभी तक कुछ सरकार की तरफ से या फिर पुलिस की तरफ से कुछ हार्ड सॉलिड कुछ चीज नहीं हुई है,हालांकि की कुछ बीच बीच में खबर आती है की राजस्थान से कुछ झारखंड से कुछ लोग ऐसे पकड़े गए हैं। जामताड़ा एक ऐसी जगह है जहां ऐसे काफी क्राइम होते हैं। जामताड़ा नाम की एक सीरीज भी बनी थी। वहां साइबर क्राइम बहुत होता है तो पुलिस पहुंचती है, बट इसका कोई सॉलिड प्रूफ नहीं है। और प्रॉब्लम यह है इसमें जॉब कर रहे थे बड़ी पोजीशन पर थे बट उन्होंने कंपनी छोड़ रखा था और छोड़कर यह काम स्केमर्स की दुनिया में आ गए थे। और स्कैम कर रहे थे तो इसको जो पेज डिजाइन करना है तो कोई आम आदमी या फिर आम छोटा-मोटा स्कैमर यह काम नहीं करता है उसके लिए काफी एक प्री एक्सपर्टीज चाहिए होती है कोडिंग की नॉलेज चाहिए होती है, साइबर सिक्योरिटी की अच्छी खासी नॉलेज चाहिए होती है, तभी यह काम होता है। तो इसमें जो इन्वॉल्व जो स्केमर्स कहले वह नॉर्मल नहीं होते वह हाई प्रोफाइल स्केमर्स होते हैं। जो काफी सोफिस्टिकेटेड तरीके से यह काम करते हैं। और लोगों को हायर करते हैं वह बेसिकली छोटे-मोटे नॉर्मल कैब चलाने वाले लोग या फिर टैक्सी चलाने वाले लोग उन्हें हायर करते है। उन्हें सैलरी देते है उनका काम ये होता है। की किसी भी तरीके ट्रस्ट बिल्ड करके की किसी भी तरीके से लोगों को टेलीग्राम चैनल तक ले आना टेलीग्राम एप पर ले आना और वहां पर लोगों की हायरिंग भी हो रही और काफी मात्रा में अपना पूरा का पूरा अकाउंट बना रहे हैं।
हमने लगभग 100 लोगों से मैं बात करी थी मैं कुछ लोगों के तो पैसे वापस मिले लेकिन कुछ लोगों का कोई ट्रेस नहीं है काफी सारे लोग परेशान है हालांकि पुलिस कई रियल स्कैमर तक पहुंची भी है बट नेक्सस का अभी तक कुछ ऐसा पता नहीं चला कि कितने लोग इसमें शामिल है। कैसे चल रहा है। लेकिन एक बात फैक्ट है यह बहुत तेजी से चल रहा है। और मुझे पूरा यकीन है कि आप में से कई ऐसे यूजर्स होंगे जिनके फोन में इस तरह के मैसेज आए होंगे, या इन फ्यूचर आएंगे मैसेज कैसे भी आ सकते हैं, व्हाट्सएप पर आ सकता है, ईमेल पर आ सकता है, कॉल पर आ सकता है, टेलीग्राम पर आ सकता है, किसी भी तरह से मैसेज आ सकता है। लेकिन क्योंकि आपको इस स्कैम के बारे में पता चल गया कि इस तरह का स्कैम हो रहा है।

फ्रॉड से कैसे वचाब करे।

तो आपको बचाना है और क्या करना है। बचने के लिए आपको इस तरह की किसी भी मैसेज पर ध्यान नहीं देना, पार्ट टाइम जॉब, वीडियो लाइक करना, या फिर पेज फॉलो करने वाला जॉब, पार्ट टाइम जॉब,online work from home , आपको शेयर करने वाला जॉब, कमेंट करने वाला, क्रिप्टो पर ट्रेडिंग करने वाला, इस तरह मैसेज के झांसी में ना आएं। आपको इन सब के चक्कर में नहीं पड़ना है। आपको ब्लॉक करना है। व्हाट्सएप में एक फीचर है साइलेंस अननोन कॉल्स उस सेटिंग में जाकर के इनेबल कर ले ताकि अननोन कॉलर से आजकल कॉल भी आती है। इस तरीके से ब्लॉक करके रखें और इस तरह के कभी भी जो आपको झांसे दिए जाते हैं उनके में कभी ना आए और कोई भी मैसेज ब्लॉक करें उनसे बात ही ना करें। कि कई लोगों को ऐसे भी जानता हूं जो कहते हैं कि क्या हुआ थोड़ा पैसा तो मिल जाएगा, उसके बाद में कुछ नहीं दूंगा, लेकिन आपको नहीं पता है, कि किस लेवल से वह आपको फंसा सकते हैं किस लेवल से आपको स्ट्रैप का विक्टम बना सकते हैं। इस वजह से रिस्क लेने की कोई जरूरत नहीं आप बिल्कुल ब्लॉक करें। और आपके साथ अगर ऐसा हो चुका है। तो पुलिस को शिकायत करें पुलिस को लिखे पुलिस से कंप्लेंट करें fir करें देर ना करें। कई लोग डर से घर वालों को नही बताते क्योंकि बहुत सारा पैसा उधार ले रखा होता है। डरना नही है आपके घर पर बताना है। पुलिस को बताना है।

Leave a Comment